Agra News: महिलाओं से मारपीट, पहले धमकी दी फिर की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Agra News: आरोपियों द्वारा बुलाया गया । घर बुलाने के बाद विवाद शुरू हुआ । इसके बाद नामजद आरोपियों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया ।

Report :  Rahul Singh
Update:2022-08-19 08:57 IST

महिलाओं से मारपीट (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Agra News: आगरा में महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया है । पहले महिला पुरुषों के बीच गाली गलौच हुई । फिर आरोपी ने घर से डंडा मंगवाया और महिलाओं को पीट डाला । मामला सदर थाना क्षेत्र की न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी फेस टू का है ।

Agra News: शिकायत कर्ता प्राची बाजपेयी का कहना है कि वो रक्षाबन्धन पर माँ सुषमा शर्मा के पास लखनऊ से अगरा आई थी । उनकी बहन का पति से विवाद चल रहा है । बहन के पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । प्राची का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें बुलाया गया । घर बुलाने के बाद विवाद शुरू हुआ । इसके बाद नामजद आरोपियों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया । मारपीट में प्राची बाजपेयी , उनकी माँ सुषमा शर्मा , बहन गुंजन शर्मा ,चाची नीरा शर्मा , भाई उमेश , उदय , पति आशीष और देवर आदित्य के चोट आई है । मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

वायरल वीडियो में महिला पुरुषों के बीच गाली गलौच हो रही है । इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा एक व्यक्ति घर से डंडा मंगवाता है । डंडा आते ही वो व्यक्ति वीडियो बना रहे युवक पर झप्पटा मारता है । इसके बाद चीख पुकार और मारपीट शुरू हो जाती है । मारपीट के बाद प्राची और उनके परिवार के थाने पहुचकर शिकायत की । पुलिस ने चोटिल लोगो का मेडिकल करवाया और तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

तीन पुरुषों और एक महिला के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

प्राची बाजपेयी से मिली तहरीर के आधार पर सदर थाना पुलिस ने जीतेन्द्र प्रधान , मनोज चतुर्वेदी ,सतेंद्र पहलवान , सतेंद्र पहलवान की पत्नी और अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आई पी सी की धारा 147 , 323 ,504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।

पुलिस निकलवा रही सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग

इस मामले में पुलिस जांच जारी है । इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । घटना की सच्चाई जानने के लिए कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकलवाई जा रही है । ताकि पता चल पाए की पूरे मामले की सच्चाई क्या है ।

Tags:    

Similar News