Agra: फर्जी दस्तावेजों से खुलवाते थे बैंक खाते, फिर खरीदते थे महंगे सामान...STF ने दबोचा तो खुला 'खेल'

Agra Crime News: जल्दी अमीर बनने की लालच में तीनों अपराधी बन गए। ठगी कर कमाई गई रकम को आरोपी ऐश मौज में उड़ा रहे थे। अपने शौक-मौज पूरे कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Report :  Arpana Singh
Update: 2023-12-13 14:47 GMT

आगरा पुलिस की गिरफ्त में तीनों शातिर (Social Media) 

Agra Crime News: यूपी के आगरा में हरीपर्वत थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी बेहद शातिराना अंदाज में फर्जीवाड़ा कर रहे थे। दुकानदारो को लाखों का चूना लगा रहे थे। तीनो फर्जीवाड़ा कर खरीदे गए सामान को बेचने की फिराक में थे। तभी थाना पुलिस और एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी बैंक खाते से कर रहे थे फर्जीवाड़ा

पुलिस गिरफ्त में आये तीनों आरोपी अन्य लोगों के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बैंक में खाता खुलवाते थे। बैंक खाते का उपयोग कर दुकानों से महंगे सामान किश्तों पर खरीदते थे। सामान हाथ में आने के बाद उसे निर्धारित से कम कीमत पर किसी और को भेज देते थे। रकम लेकर गायब हो जाते थे। दुकानदार की किस्त नहीं चुकाते थे। तीनों शातिर काफी समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। देर रात आरोपी सामान को बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस और एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये हैं तीनों आरोपी 

पुलिस गिरफ्त में आए तीनों  आरोपियों के नाम राजेश कुमार वर्मा पुत्र में मेंहिलाल निवासी माईथन, राहुल वर्मा पुत्र घनश्याम दास निवासी पथवारी बेलनगंज, किशन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नई आबादी टूंडला हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी काफी समय से गिरोह बनाकर  वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

आरोपियों के पास से हुई बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार एसी, तीन स्मार्ट टीवी, 7 मोबाइल फोन, दो एक्टिवा स्कूटी, एक लैपटॉप, कीबोर्ड, प्रिंटर, फिंगर डिवाइस, जीपीएस डिवाइस, 6 पैन कार्ड, 6 आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 8 एटीएम कार्ड और दो आरसी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लग रही है कि उन्होंने अब तक कितने लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। कितने दुकानदारों को ठगा है ।

ऐश-मौज में उड़ाते थे ठगी गई रकम

जल्दी अमीर बनने की लालच में तीनों अपराधी बन गए। ठगी कर कमाई गई रकम को आरोपी ऐश मौज में उड़ा रहे थे। अपने शौक-मौज पूरे कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है ।

ये बताया पुलिस उपायुक्त ने

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने कहा, 'फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवा कर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।'

Tags:    

Similar News