अखाड़ा परिषद इस पहल के जरिए हाशिम अंसारी को देगा श्रद्धांजलि

Update:2016-07-20 18:14 IST

फैजाबाद: बाबरी मस्जिद के मुद्दई हासिम अंसारी के निधन के बाद अखाड़ा परिषद अयोध्या के विवादित स्थल के मुद्दे को हल करने के लिए एक बैठक बुलाएगा। इस पहल के जरिए अखाड़ा परिषद हासिम अंसारी को अपनी श्रद्धांजलि देगा। देश के इस विवादित मुद्दे के सबसे बुजुर्ग पैरोकार रहे हाशिम अंसारी के अंतिम संस्कार में अयोध्या रवाना हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर हाशिम अंसारी दो महीने और जीवित रहते तो निश्चित तौर पर इस मामले का कुछ न कुछ हल निकल सकता था।

नरेंद्र गिरी ने बताया

-महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि कुछ समय पहले ही उनकी मुलाकात हाशिम अंसारी से हुई थी।

-उस मुलाकात में उन्होंने हाशिम अंसारी से कहा था कि वह अपने जीते जी इस मुद्दे का शांतिपूर्वक हल चाहते हैं।

-नरेंद्र गिरी ने बताया कि हासिम अंसारी ने उनसे यह भी कहा था कि अगर उसके पहले उनकी मौत हो गई तो उनका बेटा इस मामले में मुकद्दमे की पैरवी करेगा।

यह भी पढ़ें ... अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाशिम अंसारी का बीमारी से निधन

-नरेंद्र गिरी ने कहा कि हाशिम अंसारी की इच्छा थी कि दोनों पक्ष मिलकर जल्द से जल्द इस मामले का हल निकाल लें।

-महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि आने वाले दिनों में वह हाशिम अंसारी के लड़के से इस मामले को लेकर बात करेंगे।

-अखाडा परिषद जल्द ही इस अयोध्या के विवादित स्थल मामले को लेकर बैठक भी बुलाएगा।

Tags:    

Similar News