लखनऊ: आजम खान सहित यूपी के 17 एमएलए 17 दिन के स्टडी टूर पर हैं। इस बीच आजम खान, रघुराज प्रताप सहित अन्य विधायकों की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोग बर्फ का मजा लेते दिख रहे हैं।
यह विदेशी दौरा सीपीए (कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन) के नाम पर स्टडी टूर बताया जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान की यात्रा करेंगे। खास बात यह है कि 17 सदस्यीय माननीयों का यह दल 17 दिन तक स्टडी टूर पर रहेगा।
हालांकि सीपीए की वेबसाइट के मुताबिक इस बीच उनका कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक शुक्रवार की रात 1:25 बजे नई दिल्ली से जापान के लिए रवाना हुए। यहां यह भी ध्यान देने की बात है कि ये सब भले ही सीपीए अध्ययन के नाम पर जापान जा रहे हों पर जापान सीपीए का सदस्य ही नहीं है।
यह भी पढ़ें... मुलायम की एक और बहू की पॉलिटिक्स में एंट्री, अपर्णा यादव को मिला टिकट
विधानसभाध्यक्ष की अगुवाई में गए माननीय
जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रहा यह स्टडी दल विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद की अगुवाई में गया है। जिसमें 15 विधायक सत्तापक्ष और दो विपक्ष के हैं। जबकि भाजपा के सुरेश खन्ना ने इस स्टडी टूर में जाने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें... अखिलेश के करोड़पति मंत्री का कारनामा, बेटी को दिलवाया कन्या विद्या धन
सीपीए का आगामी अधिकृत कार्यक्रम
-पोस्ट इलेक्शन सेमिनार फार द पर्लियामेंट आफ गुयाना, 31 मार्च से एक अप्रैल 2016, जार्जटाउन, गुयाना।
-रेगुलेटिंग आफ इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलाॅजी, 11 से 15 अप्रैल, लंदन, यूके।
-इंटरनेशनल प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फार पर्लियामेंट्री स्टाफ, 16 से 20 मई 2016, कनाडा।