CM ने लिखा लेटर, कहा- मथुरा, वृंदावन की पर्यटन सुविधा सुधारो प्रभु

Update:2016-04-20 17:36 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मथुरा-वृंदावन में पर्यटक सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने एवं ट्रैफिक की समस्या से निजात का आग्रह किया है। सीएम ने इसके लिए सुरेश प्रभु को लेटर भेजा है। सीएम ने लेटर में रेल मंत्री से आधुनिक रेल बस सेवा को प्राथमिकता पर पुनः शुरू कराने का अनुरोध किया है।

उन्होंने मथुरा में रेलवे की खाली पड़ी भूमि व स्टेशन को मथुरा-वृंदावन के धार्मिक एवं पौराणिक स्वरूप के अनुरूप विकसित करने का भी आग्रह किया है।

सीएम ने पत्र में कहा :

-मथुरा-वृंदावन के बीच पिछले कई सालों से रेल बस सेवा प्रचलित थी।

-ट्रैक सही न होने एवं रेल बस इंजन में खराबी के बाद इसे बंद कर दिया गया।

-इससे इस क्षेत्र की पर्यटन एवं नागरिक सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें... CM ने बजट से दो दिन पहले लिखा जेटली को लेटर, BJP ने बताया ड्रामा

-तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

-पूरे विश्व से बड़ी संख्या में पर्यटकों का पूरे साल आना-जाना बना रहता है।

-बडे़ मंदिर संकरे मार्ग पर स्थित हैं ।

-इसमें श्रीकृष्ण जन्म स्थान, श्री द्वारिकाधीश मंदिर एवं श्री बांके बिहारी जी मंदिर भी शामिल।

यह भी पढ़ें... सीएम ने पीएम से मांगे 4741.55 करोड़, दूसरी बार लिखा लेटर

-पूर्व में संचालित रेल बस सेवा इनमें से अधिकांश स्थलों को जोड़ने का कार्य करती थी ।

-जिससे इस क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या से निपटने में भी मदद मिलती थी।

-हेरिटेज सिटी की दृष्टि से इस क्षेत्र में रेल बस सेवा का संचालन बहुत जरूरी है।

-पर्यटक तथा क्षेत्र के निवासी रेल बस सेवा पुनः शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News