UP : 'ओबीसी आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए...?' अखिलेश यादव ने CM योगी पर लगाया भेदभाव का आरोप
UP Politics : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पिछड़ों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ओबीसी आयोग के सदस्यों के जूते उतरवाए गए।;
Akhilesh Yadav Target On PM Modi and CM Yogi
UP Politics: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को सौंप दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पिछड़ों के साथ भेदभाव को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार (10 मार्च) को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जब ओबीसी आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी, तो उनके जूते उतरवाए गए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी सहित उनके खास लोग बैठक में जूते पहनकर पहुंचे थे।
अखिलेश यादव ने ट्वीट में क्या लिखा?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के जरिये एक बार फिर पिछड़ों और दलितों के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, ओबीसी आयोग (OBC Commission) के मेंबर जब निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की रिपोर्ट देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे तो उनके जूते उतरवाए गए। अखिलेश ने ये भी दावा किया कि इस दौरान खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उनके करीबियों ने जूते पहने हुए थे। अखिलेश यादव ने आगे कहा, जब पिछड़ों के साथ इस तरह का भेदभाव किया जा रहा है तो वो उनका हक कैसे देंगे? इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को समाजवाद का मूल भी पढ़ने की हिदायत दी।
रिपोर्ट पर सपा ने पहले ही उठाए सवाल
गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक (Yogi Adityanath Cabinet Meeting) हुई। जिसमें कई अहम फैसले हुए। बैठक में ओबीसी आयोग की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पहले से ही इस रिपोर्ट पर सवाल उठाने प्रारंभ कर दिए हैं। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर OBC टीम पहुंची ही नहीं। किसी तरह रिपोर्ट को तैयार कर दिया गया।