Akhilesh Yadav on CM Yogi: हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ... अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से की मांग

Akhilesh Yadav on CM Yogi: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार से महाकुम्भ में दुकानदारों के लिए बड़ी मांग की है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-14 11:27 IST

Akhilesh Yadav on CM Yogi:

Akhilesh Yadav on CM Yogi: प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि महाकुम्भ में जिन दुकानदारों ने अपनी दूकान लगाई थी और सरकार की अव्यवस्था के कारण उन्हें घाटा हुआ है यूपी सरकार उन दुकानदारों के सारे पैसे वापस करें। अपनी मांग को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। 

अखिलेश यादव ने पोस्ट किये हुए वीडियो में लिखा, "उप्र भाजपा सरकार की ये नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को वो राशि लौटा दे जिसको लेकर कारोबारियों को दुकानें आवंटित की गईं थीं। भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से जब मुख्य मार्ग बंद कर दिये गये या फिर रास्ते बदल दिये गये तो ग्राहक इन दुकानों तक पहुँचते कैसे और कैसे इन व्यापारियों की दुकानदारी चलती। इनके नुक़सान के लिए उप्र भाजपा सरकार पूरी तरह उत्तरदायी है। हम उप्र सरकार से माँग करते हैं कि इनसे लिया गया धन वापस किया जाए।" 


भाजपा सरकार दुकानदारों के कुछ लाख रूपए वापस करे

अपने पोस्ट में योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "एक तरफ़ सरकार ये दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रयागराज व उप्र की अर्थव्यवस्था में अरबों रुपए जुड़े हैं तो फिर भाजपा सरकार इन दुकानदारों के कुछ लाख रुपये क्यों नहीं लौटा सकती है। मेले के दुकानदारों के बीच ये चर्चा है कि वो सब लोग मिलकर उप्र भाजपा सरकार से नारे के रूप में ये माँग करेंगे: हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ। दुकानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!" 

योगी सरकार ने क्या कहा था

जनवरी के महीने में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने महाकुंभ से होने वाले आर्थिक असर पर बोलते हुए कहा था कि साल 2019 के आयोजन ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया था। इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिससे महाकुंभ से आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News