कोरोना से मौत पर अखिलेश का बड़ा दावा, '24 जिलों में सरकारी आंकड़ों से 43 गुना ज्यादा मौतें हुईं'

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है सरकार ने जितनी मौत बताई है उससे 43 गुना अधिक मौतें हुई हैं।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2021-06-22 17:40 IST

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव (फाइल फोटो- न्यूजट्रैक)

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर कहर मचाया था, उत्तर प्रदेश में भी इस संक्रमण से हजारों लोगों की जान चली गई। प्रदेश में कोरोना का कहर इस कदर बरपा था कि लाशों के जलाने के लिए जगह कम पड़ गई थी। अब उसी मौत को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को छुपाने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से जितनी मौत बताई है उससे 43 गुना अधिक मौतें हुई हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा 'सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से ये भंडाफोड़ हुआ है कि 31 मार्च, 2021 तक कोरोना काल के नौ महीनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में मृत्यु का आंकड़ा सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों से 43 गुना अधिक है." "बीजेपी सरकार मृत्यु के आंकड़े नहीं दरअसल अपना मुंह छिपा रही है." हालांकि अखिलेश यादव ने ट्वीट में यह नहीं बताया है कि आरटीआई (सूचना के अधिकार) के तहत यह जानकारी किसे और कब दी गई।

कोरोना मुक्त हुआ महोबा जिला

कोरोना की दूसरी लहर में महोबा जनपद कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में 2.21 लाख सैंपल का टेस्ट किया गया। जिसमें महज 213 पॉजिटिव मिले। जबकि 478 ठीक हुए हैं। हालांकि मौत के मामले चिंताजनक हैं। 24 घंटे में 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब सिर्फ कोरोना के 4,163 एक्टिव मामले हैं।

यूपी में रिकवरी रेट 98.5%

उत्तर प्रदेश में अब तक 17,04,139 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 16,78,089 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटे में करीब 18 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है।

अन्य जिलों में कोरोना के हालात

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 17 नए रोगी मिले तो 12 संक्रमितों की मौत हो गई। मेरठ में 12 नए रोगी मिले हैं। इसी तरह प्रयागराज में 4‚ मुजफ्फरनगर में 12‚ वाराणसी में 17‚ कानपुर नगर में 8‚ गौतमबुद्धनगर में 17‚ गोरखपुर‚ जौनपुर व बरेली में 4-4‚ आगरा व खीरी 7-7‚उन्नाव 5‚ गाजीपुर 4‚ झांसी 3‚ बागपत 6‚ संतकबीर नगर 4‚ बलरामपुर 4‚ बिजनौर 3‚ सीतापुर 4‚ हाथरस 5, इटावा 2‚ हमीरपुर 4 सहित कुछ अन्य जिलों में भी कोरोना के एक-एक नए केस मिले हैं।

रिकॉर्ड टीकाकरण

यूपी में भी सोमवार को टीकाकरण के एक नया रिकार्ड़ बना। प्रदेश भर में 7,05,146 लोगों को कोविड का टीका लगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण के अभियान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर रखे हैं। प्रदेश में आज सर्वाधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। आगे इसी रफ्तार से टीकाकरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News