खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अखिलेश मिले राज्यपाल राम नाईक से, दिया ज्ञापन
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज (शनिवार) राज्यपाल राम नाइक से राजभवन जाकर मिले।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते राज्यपाल को ज्ञापन दिया।;
लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज (शनिवार) राज्यपाल राम नाइक से राजभवन जाकर मिले।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अखिलेश यादव के साथ् समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन भी साथ रहे।
यह भी पढ़ें.....नीति आयोग की पहली बैठक आज, ‘ममता बनर्जी’ नहीं होंगी शामिल
पिछले दिनों अखिलेश यादव ने यूपी बार काउंसिल की नव निर्वाचित महिला चेयरमैन दरवेश यादव की आगरा कचहरी में हत्या का जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की थी।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लगातार समीक्षा बैठक कर रही है लेकिन अपराधी अपराध कर रहे हैं। बेटियों के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।