ख़राब योगी बनना अच्छा नहीं, मौलाना बनना अच्छा है... सपा नेता अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर निशाना

Akhilesh Yadav on CM Yogi: सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर मौलाना वाले बयान को लेकर पलटवार दिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-19 11:13 IST

Akhilesh Yadav on CM Yogi

Akhilesh Yadav on CM Yogi: कल बजट सत्र के पहले दिन सदन में बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इनका चरित्र दोहरा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा बाकी भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्त्व देती है। इस आरोप पर बोलते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने इसपर बयान दिया है। उन्होने कहा कि मौलाना बनना भी है और योगी बनना भी अच्छा है लेकिन ख़राब योगी बनना अच्छा नहीं है। 

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए हमने लैपटॉप बांटे थे। मैं ये बात शर्त लगाकर कह सकता हूँ कि जिस वार्ड में मुख्यमंत्री रहते है वहां भी 200 के करीब छात्रों को मेरे दिए हुए लैपटॉप मिले होंगे। अखिलेश यादव ने गारंटी लेते हुए कहा कि जो लैपटॉप मैंने दिया था, वो आज भी चल रहा होगा। 

सपा सरकार में यूपी पुलिस को मिली मजबूती- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की ये यूपी पुलिस डायल 100 है यह टेक्नोलॉजी बेस्ड है। जिसे उनकी सरकार में किया गया था। अखिलेश यादव ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ही कन्या योजना की शुरुआत की गई थी। वो किसी भाषा के खिलाफ नहीं है न ही किसी पढाई के खिलाफ है। अखिलेश यादव ने कहा कि वो सिर्फ टेक्नोलोजी को समर्थन देते हैं। लेकिन आज की भाजपा सरकार को नहीं पता कि उसे किस रास्ते पर जाना है।

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आने वाली विधानसभा चुनाव के बारे में इंडिया गठबंधन पर भी खुलकर बात की। अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस के साथ आपकी खटपट नजर आ रही है तो इसपर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि कोई खटपट नहीं है। सपा नेता ने आगे कहा कि आप सब पत्रकार जब मुझसे और बाकी पार्टियों से मिलते है तो आप खुद बताइये क्या मैंने कांग्रेस की मदद नहीं की।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग है हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। आने वाले चुनाव में भी इंडिया गठबंधन रहेगा और कांग्रेस को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में हम तय करेंगे कि जिस सीट पर जिसके जीतने की संभावना होगी उसी पर गठबंधन किया जायेगा।

Tags:    

Similar News