पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश यादव ने समझाया भाजपा का गणित, बताया कैसे पेट्रोल होगा 275 रुपये लीटर
Akhilesh Yadav on Petrol Diesel hike: 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हुई है।
Akhilesh Yadav on Petrol Diesel hike: पेट्रोल डीजल की हर रोज बढ़ रही कीमतों (Petrol Diesel price hike) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Tweet) ने भी बीजेपी सरकार (BJP government) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर ऐसे ही पेट्रोल डीजल के हर रोज दाम बढ़ते रहे तो महीने में करीब 24 रुपए का इजाफा होगा। यह 7 महीने बाद लगभग 175 रुपया हो जाएगा। इस तरह 100 लीटर अभी पेट्रोल है 175 मिलाकर 275 लीटर पेट्रोल मिलने लगेगा। उन्होने तंज कसते हुए कहा ये है भाजपाई का गणित।
जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा।
ये है भाजपाई महंगाई का गणित!
पिछले 12 दिनों में 10 बार बढ़े दाम
10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि शुरू हुई है। इस तरह से पिछले 12 दिनों में 10 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। गुरुवार को 80 पैसे पेट्रोल और डीजल बढ़ने के बाद शुक्रवार को इसके दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था लेकिन शनिवार को एक बार फिर 80- 80 पैसे पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया हो, लेकिन घरेलू बाजार में इसमें वृद्धि जारी है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो 102. 61 रुपया प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 93. 87 रुपये लीटर मिल रहा है। पिछले 12 दिनों की बात करें तो 24 मार्च और 1 अप्रैल की तारीख को छोड़कर लगातार 10 दिन पेट्रोल के दाम 80, 80, 50, 30 पैसे लगातार बढ़े हैं। इस तरह से पेट्रोल की कीमत 10 दिनों में 7.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके साथ ही घरेलू रसोई गैस भी 50 रुपया महंगा कर दिया गया था। पीएनजी और सीएनजी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई हुई है। इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम में आग लगी है। पेट्रोल, डीजल, गैस अलावा अगर महंगाई की बात करें तो खाने-पीने से लेकर दवा तक सब में बेतहाशा वृद्धि हुई है।