Lucknow News: चंद्रिका देवी मंदिर से ज्योति लाकर KGMU में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, फूलों से सजाया गया पार्क, बना सेल्फी पॉइंट

Lucknow News Today: MBBS 2023 बैच के स्टूडेंट आदर्श ने बताया कि लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में मां सरस्वती की पूजन बसंत पंचमी के अवसर पर बीते 113 सालों से लगातार होता आ रहा है।;

Update:2025-02-03 18:26 IST

Lucknow News Today Basant Panchami Celebrated in KGMU by Bringing Light From Chandrika Devi Temple 

Lucknow News in Hindi: बसंत पंचमी के मौके पर लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी बीच लखनऊ के KGMU यानी मेडिकल कॉलेज में भी बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मां चंद्रिका देवी मंदिर से ज्योति लाकर मां सरस्वती का पूजन किया गया। बताया जाता है कि 133 साल से लगातार KGMU में इसी प्रकार बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है।

KGMU में 133 साल से चली आ रही पूजन की परंपरा

MBBS 2023 बैच के स्टूडेंट आदर्श ने बताया कि लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में मां सरस्वती की पूजन बसंत पंचमी के अवसर पर बीते 113 सालों से लगातार होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि ये पूजन की परंपरा कोविड के दौर में भी संचालित थी। उस दौरान मां सरस्वती का पूजन बहुत सीमित स्तर पर हुआ था, लेकिन इस बार से एक बार फिर भव्यता के साथ पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है।

फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर का पार्क, बनाया गया सेल्फी पॉइंट

बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर के पार्क को सवा तीन सौ से अधिक मेडिकोज ने फूलों से सजाया। यहां हंस और कमल के फूल की विशाल रंगोली के साथ साथ मां सरस्वती की विशाल रंगोली भी बनाई गई। इतना ही नहीं, मौके पर लोगों को आकर्षित करने के लिए स्टूडेंट्स की ओर से एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया, जो कि वहां उपस्थित लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम में सिर्फ एक सेल्फी पॉइंट नहीं बल्कि महाकुम्भ, महिला सशक्तिकरण और I Love KGMU की थीम पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए।

Tags:    

Similar News