Fatehpur News: दो भाईयों का ऐसा प्यार, बड़े की हुई हत्या, छोटे ने शव देखा तो खुद को मार ली गोली

Fatehpur News: पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छोटे बेटे द्वारा स्वयं को गोली मार लेने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि क्या कारण है यह तो स्पष्ट नहीं, किंतु दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-02-03 17:53 IST

बड़े भाई का हत्या युक्त मिला शव छोटे भाई ने खुद को मारी गोली (मृतक श्याम सिंह की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में अज्ञात हत्यारों द्वारा खेत में पानी लगाने गए किसान राम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह (32) का धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार यह वारदात करीब रात 12 से दो बजे के बीच घटित हुई होगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था

वहीं वीरेंद्र सिंह का इस मामले में कहना है कि राम सिंह को उनके दुश्मनों ने ही मारा है। करीब रात 12:15 बजे वह राम सिंह का फोन मिला रहे थे जब फोन नहीं उठा तो मौके पर जाकर देखा तो मेरा बेटा खून से लथपथ हालत में गांव के अनुज की ट्यूबवेल कोठरी में पड़ी चारपाई पर पड़ा हुआ था। उन्होंने छोटे बेटे द्वारा स्वयं को गोली मार लेने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि क्या कारण है यह तो स्पष्ट नहीं, किंतु दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था। उन्होंने बताया कि श्याम सिंह ने उनकी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है।

Tags:    

Similar News