शराब अण्डे व मुर्गे में: तस्करों ने निकाला अब ये तरीका, बलिया पुलिस ने ऐसे दबोचा

शराब का क्रय विक्रय पोल्ट्री फार्म की आड़ में उन्ही लोगो द्वारा किया जाता है और हम लोग उनके बताने पर पोल्ट्री फार्म में आने जाने वाली गाड़ियों में छिपाकर अवैध शराब को लाद कर उसके उपर धान की भूसी व मुर्गी के अण्डे व मुर्गे मे छिपाकर बिहार प्रान्त में जहाँ शराब की बन्दी चल रही है ।

Update:2021-02-13 17:08 IST
शराब अण्डे व मुर्गे में: तस्करों ने निकाला अब ये तरीका, बलिया पुलिस ने ऐसे दबोचा

बलिया । पोल्ट्री फार्म में आने जाने वाली गाड़ियों में छिपाकर अवैध शराब को लाद कर व उसके उपर धान की भूसी , मुर्गी के अण्डे व मुर्गे मे छिपाकर बिहार प्रान्त में बलिया से शराब तस्करी का गोरखधंधा संचालित किया जाता है । जिले की हल्दी पुलिस ने आज हरियाणा से अंग्रेजी शराब मंगाकर बिहार में इसे बिक्री करने वाले एक शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 40 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मौके से तीन तस्कर पुलिस को झांसा देकर फरार हो गए ।

अवैध शराब का कारोबार

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने आज बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिले की हल्दी पुलिस को आज पूर्वान्ह मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि ग्राम मुड़ाडीह ताल सिवान में स्थित बच्चा सिंह के पोल्ट्री फार्म पर हरियाणा से शराब मंगाकर , उसे अपमिश्रित कर व उसकी तीव्रता बढ़ाकर उसे विक्रय हेतु बिहार भेजा जाता है । इस सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए हल्दी पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मुड़ाडीह ताल सिवान स्थित सन्तोष सिंह उर्फ बच्चा सिंह की पोल्टी फार्म पर छापेमारी की गई । पोल्टी फार्म के सामने बने टीन सेड के नीचे कुर्सियों पर बैठ कर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने अपने हाथो मे ली हुई शराब की बोतलो मे कुछ डाला जा रहा था ।

यह भी पढ़ें... तबाही से लगा सदमा: ऋषिगंगा आफत से बंद किया खाना-पीना, बस देख रहा एक टक

40 लाख रुपये की शराब बरामद

बता दें कि पुलिस ने मौके से आकाश सिंह, निवासी पोखरा गायघाट, थाना हल्दी, विजय नायक, निवासी डूमर टोली, थाना नगड़ी , जिला राची , झारखण्ड व राजकुमार राम , निवासी जैनपुर , थाना रगेली , जिला मोरंग (नेपाल) को अपमिश्रित अंग्रेजी शराब 750 एम एल की 170 पेटी, 375 एम एल की 188 पेटी व 180 एम एल की 97 पेटी कुल 4060.08 लीटर तथा 5 किलो यूरिया, 3 किलो फिटकरी व 2 किलो नौशादर के साथ गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये है । मौके से तीन तस्कर पुलिस को झांसा देकर फरार हो गए । इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है ।

पूछताछ में नौकरों ने बताया पूरा मामला

पुलिस ने गिरफ्तार आकाश सिंह, विजय नायक व राज कुमार राम से पूछताछ की तो उन्होंने यह जानकारी दी है कि यह पोल्ट्री फार्म विनय सिंह व बच्चा सिंह पुत्र गण लल्लन सिंह , निवासी पोखरा गायघाट, थाना हल्दी बलिया का है और हम लोग उनके नौकर हैं । वही लोग हरियाणा से ट्रक से यह शराब मंगाये थे और हम लोगो ने उतार कर कमरे में रखा था।

यह भी पढ़ें... पश्चिम बंगाल के ‘मतुआ’ हिंदुओं को भारत की नागरिकता देने का ऐलान

पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध शराब का कारोबार

शराब का क्रय विक्रय पोल्ट्री फार्म की आड़ में उन्ही लोगो द्वारा किया जाता है और हम लोग उनके बताने पर पोल्ट्री फार्म में आने जाने वाली गाड़ियों में छिपाकर अवैध शराब को लाद कर उसके उपर धान की भूसी व मुर्गी के अण्डे व मुर्गे मे छिपाकर बिहार प्रान्त में जहाँ शराब की बन्दी चल रही है । बिहार में ऊचे दामों पर बेच कर भारी रकम अर्जित करते हैं और बताया कि मौके से आप लोगो को देखकर बच्चा सिंह, मनीष सिंह व विनय सिंह भाग गये थे ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News