Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर, चीफ सेक्रेट्री व डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Varanasi News: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाएं।;

Update:2025-04-09 15:21 IST

Varanasi News (Image From Social Media)

Varanasi News: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गयी सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि सभास्थल पर उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के उचित प्रबंध, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सेफ हॉउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट व बैरिकेडिंग तथा किसी भी आपातकालीन हेतु उचित मेडिकल व्यवस्था इत्यादि के संदर्भ में की गयी व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर माननीय प्रधानमन्त्री जी के आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों तथा सभास्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गयी।

मुख्य सचिव ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा। मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के पश्चात मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया गया तथा मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के लिये बने आवास का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं की स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित कैंटीन/जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा महिला समूहों से वार्ता भी की गयी।

बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

शुद्ध व स्वच्छ भोजन के साथ नाश्ता, यही प्राथमिकता -डीजीपी

वाराणसी मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु जनपद में अभिनव पहल अभियान अंतर्गत महिलाओं को काशी प्रेरणा कैफे से जोड़ा जा रहा है | ये कैफे विकासखण्ड कार्यालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि स्थलों पर खोले जा रहे हैं | कैफे का उद्देश्य साफ़, स्वच्छ एवं ताजा भोजन/ खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराना एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है | इसी कड़ी में 129 काशी प्रेरणा कैफे खोले जा चुके हैं एवं आज पुलिस लाइन परिसर में 130 कैफे खोला जा रहा है |


पुलिस लाइन परिसर में कैफे का संचालन विकासखण्ड आराजीलाइन वाराणसी के हरसोस ग्राम पंचायत के सीता राम स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जायेगा | अब तक जो काशी प्रेरणा कैफे खोले गए हैं उनसे महिलाओं को औसतन 8 से 10 हजार रुपये की मासिक आय हो रही है | महिलाओं को इस कार्य में तकनीकी सहयोग एवं कैफे स्थापित करने में सहयोग एवरेस्ट फ़ूड कोर्ट (EFC) संस्था द्वारा किया जा रहा है | गत माह माननीय उप मुख्यमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन एवं EFC संस्था के मध्य 100 अन्य काशी प्रेरणा कैफे खोलने हेतु MoU भी हस्ताक्षरित हुआ है | विभाग एवं जिला प्रसाशन महिलाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आगे बढ़ाने हेतु नित नए प्रयास कर रहा है एवं प्रधानमंत्री जी के कुशल नेत्रित्व में महिलाओं को लखपति बनाने हेतु प्रयासरत है | आपको प्रमुखता के साथ बनना चाहेंगे कि पुलिस लाइन में बना रहे हैं कैंटीन का उद्घाटन मुख्य सचिव मनोज कुमार अप डीजीपी प्रशांत कुमारजी ने किया

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही

वाराणसी के सभागार कक्ष में अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-1 एवं जोन-2 की समीक्षा बैठक की गयी, समीक्षा बैठक के दौरान लम्बित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा करते हुए शीघ्र मानचित्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में विगत एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक शमन शुल्क के मद में कुल धनराशि चार लाख 70 हजार 500 रुपये जमा कराया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अप्रैल से अभी तक कुल शमन धनराशि 12 करोड़ 24 लाख 78 हजार 676 रुपये एवं जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा एवं विन्यास में एक अप्रैल से 6 अप्रैल तक शमन शुल्क के मद में कुल धनराशि 12 लाख चार हजार 710 रुपये जमा कराया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष-2024-25 में माह अप्रैल से अभी तक कुल शमन धनराशि आठ करोड़ 31 लाख 87 हजार 603 रुपये जमा कराया गया है।

स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन तथा विधिक कार्यवाही करने कोे भी जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। सील प्रकरणों की जॉच एवं बेसमेण्ट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया है एवं सचेत किया गया कि विलम्बतम 01 सप्ताह में जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाय। शहर में हो रहे अनियोजित विकास एवं अवैध प्लाटिंग का चिन्हांकन करते हुए नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही/ध्वस्तीकरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया है।

विगत 05 वर्षो में जोन-1 (वार्ड-सिकरौल व शिवपुर) के अन्तर्गत सील भवनों के सापेक्ष जिन भवन स्वामियों द्वारा सील तोड़ लिये गये हैं, उनके विरूद्ध बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद जोनल अधिकारी द्वारा एफ0आई0आर0 दर्ज न कराये जाने के कारण शिवाजी मिश्रा, जोनल अधिकारी, संजय कुमार तिवारी, अवर अभियन्ता व रोहित कुमार अवर अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही बैठक में अपर सचिव द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि सौपें गये कार्याे के प्रति कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाय अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण से देखा जायेगा। उक्त समीक्षा बैठक में जोन-1 के जोनल अधिकारी, शिवाजी मिश्रा, अवर अभियन्ता, संजय तिवारी, अवर अभियन्ता, रोहित कुमार, भवन लिपिक,  किरन सिंह एवं जोन-2 के जोनल अधिकारी, प्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता, विनोद कुमार, अवर अभियन्ता, वर्तिका दुबे सहित भवन लिपिक, रक्षित रघुवंशी एवं समस्त फील्ड कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News