Varanasi News: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने की संयुक्त बैठक, तैयारियों पर की गई चर्चा

Varanasi News: जनसभा स्थल सहित पुरे जिले व महानगर में प्रमुख चौराहो व मार्गो को पार्टी के झंडे व विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है ।;

Update:2025-04-09 21:31 IST

Varanasi News

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को पूर्वांह 10 बजे काशी आएंगे। प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मेंहंदीगंज में पूर्वांन्ह 10.30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कुल 3884.18 करोड़ रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे जिसमें 1629.13 करोंड की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50 वां काशी दौरा है। कहा कि ये इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र व काशीवासियों से कितना स्नेह और लगाव है। कहा कि जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक गाजे बाजे के साथ जुलुस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे । कहा कि कार्यकर्ता दो पहिया, चार पहिया वाहनों से जनसभा में शामिल होंगे। कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में जिले व महानगर में एक हजार छोटी-बडी होर्डिंग्स लगाई जा रही है।

 जनसभा स्थल सहित पुरे जिले व महानगर में प्रमुख चौराहो व मार्गो को पार्टी के झंडे व विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है । कहा कि प्रधानमंत्री के काशी आगमन के पुर्व जिला व महानगर में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कर कमलों से जिन 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होना है उसमे जल जीवन मिशन के तहत 345.12 करोड़ की 130 ग्रामीण पेयजल योजना प्रमुख है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से बनास (अमूल) से जुडें प्रदेश के लाखों किसानों को 106 करोड़ का बोनस ट्रांसफर करेंगे। कहा कि पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे में जिन 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसमें बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31पर अंडर पास टर्नल का शिलान्यास महत्वपूर्ण है। साथ ही जाम की समस्या से मुक्ति के लिए भिखारीपुर तिराहें एवं मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है।पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी व सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News