Aligarh news : शादी समारोह में शामिल होने आया मासूम पिता से बिछड़ा, पुलिस ने परिवार को लौटाई खुशियां

समारोह स्थल से भटककर सड़क पर घूम रहा था मासूम

Report :  Garima Singh
Published By :  Sushil Shukla
Update:2021-07-04 06:53 IST

पीआरवी टीम के साथ मौजूद मासूम

अलीगढ़। पीआरवी पुलिस टीम ने रास्ता भटके बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया तो घरवालों के चेहरे खिल उठे। दरअसल चार साल का बच्चा पिता के साथ शादी समारोह में शनिवार को शामिल होने आया था। लेकिन समारोह में अपने पिता से बिछड़ गया। पिता से बिछड़ कर सड़क पर भटकने लगा। लेकिन पुलिस ने जब बच्चे से पूछा तो कुछ बता नहीं पाया। वहीं कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने शादी वाले गेस्ट हाउस की तलाश की तब जाकर बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया जा सका।


गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस संवेदनशील है। इसके लिए आपरेशन खुशी भी चलाया जा रहा है। वहीं शनिवार को इग्लास की पीआरवी 0721 को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि एक तीन-चार साल का बच्चा रोते हुए हाथरस की तरफ जा रहा है। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बच्चे के पास पहुँचकर उससे नाम पता पूछा। बच्चे ने अपना नाम रितविक गौड़ पुत्र अभिषेक गौड़ बताया और कहने लगा कि मैं अपने पापा के साथ शादी में आया था। पीआरवी कर्मियों द्वारा आसपास के शादी समारोह स्थलों में जानकारी करते हुए जेके गार्डन पर पहुँचकर उसके परिजनों से सम्पर्क कर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। जिससे परिवार की खुशियां वापस लौट आई।

Tags:    

Similar News