Aligarh News: एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप, क्षत्रिय महासभा ने बैठक कर बनाई रणनीति

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी सिंह की आवास पर वैष्णो धाम में हुई। जिसमें एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए ऐसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गई।;

Update:2023-07-17 22:18 IST
एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप, क्षत्रिय महासभा ने बैठक कर बनाई रणनीति : Photo- Newstrack

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी सिंह की आवास पर वैष्णो धाम में हुई। जिसमें एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए ऐसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गई।

फर्जी मुकदमे दर्ज होने का लगाया आरोप

बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह यदुवंशी ने की। जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में एससी-एसटी एक्ट कानून को एक हथियार के रूप में प्रयोग करते हुए क्रॉस केस बनाए जा रहे हैं और फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण मीर की नगरिया में 17 लोगों पर हुआ मुकदमा है। इसके अलावा अकराबाद ब्लॉक प्रमुख पर मुकदमा है, जो बहुत निंदनीय है।

सवर्ण समाज के हालात पर जताई चिंता

बैठक में तरुन चौहान ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा होना सवर्ण समाज को चिन्ता की तरफ बढ़ाता है। जब ब्लॉक प्रमुख किसी प्रधान के समर्थन में थाने पहुंचकर किसी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने पहुंच जाते है तो उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा एक वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश पर किया जाता है। फिर इस काले कानून से कौन बचेगा। ऐसे अधिकारियों से जिले के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है। बैठक में रामरक्षपाल सिंह सेंगर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को प्रधान संगठन, ब्लॉक प्रमुख और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक करके ऐसी समस्याओ को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। न कि फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर समस्या को बढ़ावा देना चाहिए।

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन की बात

महानगर अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि यह काला कानून बीजेपी की सरकार द्वारा दिया गया। इसके विरोध में सभी सवर्ण एवं ओबीसी जातियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग भविष्य में सभी लोगों के ऊपर होगा चाहे वो विधायक हो, या सांसद। आज जो जनप्रतिनिधि इसका समर्थन कर रहे हैं। समाज को उनका विरोध करना चाहिए। सबको बराबरी का हक मिलना चाहिए।

Tags:    

Similar News