Aligarh News: सांसद चंद्रशेखर आजाद, उनकी मां को शख्स ने दी गंदी-गंदी गालियां, पार्टी कार्यकर्ता भड़के, केस दर्ज
Aligarh News: छर्रा थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल, जिसमें वीरेंद्र कुमार लोधी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।;
Aligarh News: अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक व्यक्ति, वीरेंद्र कुमार लोधी, ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। वीडियो में लोधी ने चंद्रशेखर आजाद के कुंभ मेला बयान का जिक्र करते हुए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया और साथ ही सांसद और उनकी मां को गालियां दीं। यह वीडियो वायरल होते ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने थाने पहुंचकर लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वीडियो में वीरेंद्र लोधी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने कुंभ मेला के बारे में एक बयान दिया था कि "कुंभ वह जाएगा जिसने पाप किया है।" इस बयान का विरोध करते हुए लोधी ने अशोभनीय शब्दों में सांसद और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं और यहां तक कहा कि "पाप तो तेरी मां के साथ किसी ने किया जिससे तू पैदा हुआ है।" इसके बाद लोधी ने वीडियो में सांसद को धमकी भी दी और कहा कि अगर कुछ बिगड़ा तो वो खुद छर्रा मंडी आकर उसे देख लेगा।
कार्यकर्ताओं ने कराया केस
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस मामले के बाद छर्रा पुलिस ने लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 79, 352 के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक गंभीर प्रकरण सामने आया है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों ने मामले को गंभीरता से लिया है और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार के अपमानजनक बयान के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। पुलिस अधिकारियों ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है और कानून के तहत उचित कार्रवाई करने की बात की है।
क्या कहा पुलिस ने
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी छर्रा ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया के जरिए एक मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। थाना छर्रा क्षेत्र के सुनपहर गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल द्वारा एक वीडियो में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस पर थाना छर्रा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।