UP Nikay Chunav 2023: डीएम और एसएसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, चाक-चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश
Aligarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के साथ संयुक्त रुप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।;
Aligarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के साथ संयुक्त रुप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
इन मतदान केन्द्रों का हुआ निरीक्षण
डीएम और एसएसपी ने थाना इगलास क्षेत्रान्तर्गत श्री शिवदान सिंह इण्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज, श्री शंकरानन्द इण्टर कॉलेज बेसवा व थाना खैर क्षेत्रान्तर्गत खैर इंटर कॉलेज, अनाज मण्डी खैर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में रैंप की व्यवस्था, कर्मचारियों के रुकने वाले स्थान, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने सम्बन्धितों को उचित दिशानिर्देश दिये। डीएम, एसएसपी द्वारा नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगाकर प्रचार सामग्री, वोटरों को प्रभावित करने में प्रयुक्त अवैध वस्तुएं, अवैध नगदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चेकिंग करने के सम्बन्ध में आदेश दिए।
चुनावों में गड़बड़ी करने वाले, मतदाताओं को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गए। वहीं एसएसपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नगर निकाय चुनाव में शांति भंग करने वाले अराजकता फैलाने या ऐसी कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्ती से पेश आया जाए। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जानकारी दी गई।
Also Read
पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था के निर्देश
बताया गया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उससे सख्ती से पूछताछ की जाए। इसके अलावा वोट डालने आए लोगों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्रों पर जनसुविधाओं की व्यापक व्यवस्था हो। बुजुर्ग अथवा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि का प्रबंध रखा जाए। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी वोटिंग सेंटर्स पर पीने के स्वच्छ पानी की मुकम्मल व्यवस्था रखी जाए।