Aligarh News: तालाब में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Aligarh News: खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा में तीन दिन से लापता किसान का शव घर के पास तालाब से बरामद हुआ। मृतक किसान 35 वर्षीय योगेश शर्मा था, जो गांव जरारा का निवासी था।;

Update:2023-08-08 22:50 IST

Aligarh News: खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा में तीन दिन से लापता किसान का शव घर के पास तालाब से बरामद हुआ। मृतक किसान 35 वर्षीय योगेश शर्मा था, जो गांव जरारा का निवासी था। इस मामले में किसान की पत्नी ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

पड़ोसी से हुआ था झगड़ा

आरोप है कि बीते शनिवार को किसान योगेश शर्मा पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। उसी दिन से योगेश लापता था। जिसकी सूचना अलीगढ़ की खैर कोतवाली में दी गई थी। पुलिस को दी तहरीर में पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार को किसान का शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी ने साजिशन उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जिसपर पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Tags:    

Similar News