Aligarh News: अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

Aligarh News: एसटीएफ यूनिट और थाना टप्पल पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए थाना टप्पल क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।;

Update:2025-02-19 21:49 IST
Aligarh News: अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार
  • whatsapp icon

Aligarh News: बरेली जिले की एसटीएफ यूनिट और थाना टप्पल पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक बड़ा ऑपरेशन करते हुए थाना टप्पल क्षेत्र के जरतोली गांव में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने हथियार बनाते वक्त चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को बड़ी संख्या में तमंचे और अधबने तमंचे समेत हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री से गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 तैयार तमंचे और 3 अधबने तमंचे बरामद किए गए। इसके अलावा, हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है और पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

खैर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह संयुक्त ऑपरेशन एसटीएफ और थाना टप्पल पुलिस की सफलता का परिणाम है। ऑपरेशन के दौरान सभी आरोपी हथियार बनाने में लगे हुए थे और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा और फिर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध शस्त्र निर्माण का काम कर रही थी, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। पुलिस ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर न केवल अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, बल्कि अवैध शस्त्रों के निर्माण पर भी कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि ऐसे अवैध कारखानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News