Aligarh News: जिले के नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार संभालने के बाद कहा- 'जनता को समस्याओं से निजात दिलाने की रहेगी पहली प्राथमिकता'

Aligarh News: जिलाधिकारी ने कहा कि "अलीगढ़ में सेवा का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उनकी प्राथमिकता शासन की विकास योजनाओं को पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है।";

Update:2025-01-21 16:52 IST

अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन- (Photo- Social Media)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस से मुलाकात की और परिचय दिया। मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के निवासी संजीव रंजन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी धनबाद से बी-टेक किया है। जिलाधिकारी के रूप में यह उनका चौथा कार्यक्षेत्र है। इससे पहले वे संभल, सिद्धार्थनगर, और प्रतापगढ़ जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही। वे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ, कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट और सहारनपुर के सीडीओ जैसे पदों पर भी कार्यरत रहे। उन्हें बागवानी और फोटोग्राफी का शौक है।

अलीगढ़ में सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात- जिलाधिकारी संजीव रंजन

प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि "अलीगढ़ में सेवा का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उनकी प्राथमिकता शासन की विकास योजनाओं को पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है।" उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा और अगर किसी विभागीय समन्वय में कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा।

ग्रामीण इलाकों की समस्याओं पर रहेगा फोकस

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अलीगढ़ के शहरी और ग्रामीण इलाकों की समस्याओं पर फोकस करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, साफ-सफाई और यातायात नियमों के पालन जैसे मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News