Aligarh News: फैक्ट्री में टैंक सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

Aligarh News: केमिकल फैक्ट्री में टैंक साफ करने घुसे दो चचेरे भाई टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए! जबकि टैंक के बाहर खड़ा भतीजा बाल-बाल बच गया।;

Update:2025-02-03 12:43 IST

One worker died two critical while chemical factory cleaning tank in Harduaganj police station (Photo: Social Media)

Aligarh News: हरदुआगंज थाना क्षेत्र के तालानगरी सेक्टर 1 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में टैंक साफ करने घुसे दो चचेरे भाई टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जबकि टैंक के बाहर खड़ा भतीजा बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुरा निवासी 42 वर्षीय सोमवीर उर्फ ​​टीका पुत्र हरी सिंह बाल्मीकि तालानगरी सेक्टर 1 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता था! सोमवीर ने अपने चचेरे भाई राहुल पुत्र चमन और भतीजे महेश उर्फ ​​साका पुत्र मुकेश को फैक्ट्री में बने केमिकल वेस्ट टैंक को साफ करने के लिए बुलाया था! सोमवीर और राहुल आठ फीट गहरे टैंक में घुस गए। वे टैंक के नीचे पड़ी गंदगी को भरकर ऊपर भेज रहे थे। जबकि महेश ऊपर खड़े होकर मलबा खींच रहा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे मलबे से निकली गैस के कारण सोमवीर और राहुल की तबीयत बिगड़ने लगी! उनकी चीख-पुकार सुनकर फैक्ट्री के गार्ड ने पास की तालानगरी पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने टैंक में रस्सी डालकर दोनों लोगों से कमर में बांधने को कहा। उन्हें ऊपर खींचा, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने दोनों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया जहां सोमवीर की मौत हो गई, जबकि राहुल का इलाज चल रहा है। मृतक सोमवीर की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बेटे हैं, जो बेसुध थे। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक 500 रुपये का लालच देकर राहुल और महेश को झांसा दिया। परिजनों के मुताबिक सोमवीर पहले से ही इस फैक्ट्री में काम कर रहा था। सोमवीर ने राहुल और महेश से कहा कि उसकी फैक्ट्री में टैंक साफ करना है, जिसके लिए उन्हें कुल 1500 रुपये मिलेंगे। महज कुछ घंटे काम करने पर तीनों को 500-500 रुपये मिल जाएंगे। इसी लालच के चलते 20 वर्षीय राहुल और 18 वर्षीय महेश सोमवीर के साथ टैंक साफ करने पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देकर की जान बचाने की कोशिश

टैंक से बाहर आते ही मृतक सोमवीर और राहुल बेसुध हो गए! उनकी हालत देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें कई मिनिट तक सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन जब कोई उम्मीद न दिखी तो सीधे अस्पताल लेकर दौड़ लिए!फैक्टरी में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश हो गए! सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को निकालकर अस्पताल भेजा जहां एक मौत हो गई है। दूसरा उपचाराधीन है। मौके पर परिजन व फैक्टरी के जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद हैं! लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। 

Tags:    

Similar News