Aligarh News: नये कानून का विरोध, इगलास में LIC के एजेंटों ने कार्यालय के सामने बैठकर की नारे बाजी

Aligarh News: अभिकर्ता नये कानून का विरोध कर रहे हैं। इन सभी मांगो को लेकर आज इगलास नगर सहित सभी ब्रांचों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

Update:2024-10-28 15:37 IST

Aligarh News ( Pic- News Track)

Aligarh News: iइगलास नगर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं द्वारा कार्यालय के सामने बैठक कर नारेबाजी करते हुए कहा कि बीमा ग्राहकों के विरुद्ध नया कानून लाया गया है जिसमें बोनस, घटा दिया गया है तथा जीएसटी थोप दी गईं है। वहीं 50 वर्ष से अधिक के लोगों की बीमा पालिसी समाप्त कर दी गई है जिसके परिपेक्ष में पालिसी कम हो रही हैं। अभिकर्ता नये कानून का विरोध कर रहे हैं। इन सभी मांगो को लेकर आज इगलास नगर सहित सभी ब्रांचों में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कस्वा के हाथरस रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा कार्यालय के सामने बैठक कर भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें एजेंटों द्वारा सरकार के नए कानून लाये जाने के विरुद्ध जिसमें 50वर्ष से अधिक उम्र वालों की बीमा पालिसी को समाप्त करना शामिल है, ग्राहकों पर जीएसटी को थोपना शामिल है, अभिकर्ताओं की पालिसियों का कम होना शामिल है, आदि के विरोध में समूचे प्रदेश में आज धरना प्रदर्शन किया गया।

इगलास एलआईसी कार्यालय के बाहर एजेंटो द्वारा शांत बैठक कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें रघुराज सिंह अध्यक्ष, अजय कुमार गुप्ता, जेपी तोमर, चेतन गुप्ता, उमेश चंद्र उपाध्याय, रवेद्र सिंह, रणवीर सिंह, पवन कुमार, मनेष कुमार, अशोक कुमार गौतम, क्षेत्रपाल सिंह, हरिशंकर शर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, लोकेंद्र सिंह, कपिल कुमार, भगवान सिंह, तेजवीर सिंह सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News