Aligarh News: होली से पहले गांव शेखुपुर सटकना में माहौल बिगड़ने की कोशिश, दो समाज आए आमने सामने
Aligarh News: तनाव की स्थिति पैदा होने की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ-साथ एसएसपी संजीव सुमन, SP ग्रामीण अमृत कुमार जैन व सीओ संजना सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।;
गांव शेखुपुर सटकना में माहौल बिगड़ने की कोशिश (photo: social media )
Aligarh News: दादों थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा मे होली से एक दिन पहले असमाजिक तत्त्वों द्वारा माहौल खराब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राम समाज के मनरेगा पार्क में रातों-रात जाटव समाज के लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया था। मूर्ति स्थापित होने की जानकारी जैसे ही बघेल समाज के लोगों को मिली तो बघेल समाज के लोगों ने मूर्ति लगाने का विरोध किया जिसके बाद बघेल समाज और जाटव समाज के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
तनाव की स्थिति पैदा होने की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ-साथ एसएसपी संजीव सुमन, SP ग्रामीण अमृत कुमार जैन व सीओ संजना सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों समाज के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। एसएसपी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने खुद से मनरेगा पार्क में स्थापित अंबेडकर की मूर्ति को वहां से हटा दिया।
छावनी में तब्दील गांव
वही होली के माहौल को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील किया गया है। बड़ी तादात में पुलिस फोर्स गांव में मौजूद है। बताया जा रहा है कि जाटव समाज और बघेल समाज के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है।