Aligarh News: बाइक टकराने पर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, तीन घायल

Aligarh News: बाइक टकराने पर विवाद कर रहे शराब के नशे में धुत युवक ने बीचबचाव कराने पहुंचे युवकों के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई।;

Update:2025-02-20 21:56 IST

राजीव कुमार द्विवेदी सीओ द्वितीय (Photo- Social Media)

Aligarh News: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार तिराहे पर गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्षों के बीच हो रहें। विवाद में बीच बचाव कराना कुछ युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब जीटी रोड स्थित वाइन शॉप के पास बाइक टकराने पर विवाद कर रहे शराब के नशे में धुत युवक ने बीचबचाव कराने पहुंचे युवकों के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। शराबी युवक द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में बीचबचाव करा रहें दो युवकों समेत सड़क किनारे बैठे एक अन्य युवक गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो घायलों का उपचार जारी है। तो वहीं एक अन्य युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले युवक को लाइसेंसी असलेह के साथ मौके से हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

दो पक्षों के बीच वाहन टकराने को लेकर आपस में विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सुरक्षा विहार तिराहे की है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद शिव शक्ति नगर खैर बायपास रोड निवासी युवक अंकित शर्मा ने बताया। कि देर शाम जीटी रोड के मेलरोज स्थित वाइन शॉप के पास दो पक्षों के बीच वाहन टकराने को लेकर आपस में विवाद हो रहा था। दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को देख कर उसका छोटा भाई लोकेश शर्मा और राजमोहर दो पक्षों के बीच हो रहे। विवाद में बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। जहां बाइक टकराने को लेकर विवाद कर रहे शराब के नशे में धूत नशेड़ी युवक ने बीच बचाव कराने के लिए पहुंचे। उसके छोटे भाई लोकेश शर्मा और उसके दोस्त राजमोहर के ऊपर यह समझ कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी कि जिस व्यक्ति के साथ उसका झगड़ा हो रहा है। उसको बचाने के लिए पहुंचे लोग उसके साथी हैं।

यही वजह है कि नशेड़ी युवक द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में उसका छोटा भाई लोकेश शर्मा और राजमोहर समेत सड़क किनारे बैठे एक अन्य युवक को भी गोली लग गई। इलाके में शराब के नशे में धुत नशेड़ी युवक द्वारा लोगों के ऊपर की जा रही ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले युवक को पिस्तौल समेत मौके पर पकड़ते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग कर लोगों को गोली मारने वाले युवक को हिरासत में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां दो घायलों का उपचार जारी है।तो वहीं डॉक्टरों ने एक अन्य युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

दो पक्षों के बीच हुई। घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2025 को कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के सुरक्षा विहार कॉलोनी तिराहे पर दो पक्षों के बीच वाहन टकराने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा अपने लाइसेंसी असलेह से कुछ व्यक्तियों के ऊपर फायर कर दिये। जिसमें कुछ व्यक्ति घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत खतरे से बाहर है। गोली मारने वाले अभियुक्त और उसके लाइसेंसी शस्त्र को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News