इलाहाबाद HC- एआरटीओ की जमानत पर सुनवाई एक दिसम्बर को

भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बन्द एआरटीओ को आर.एस यादव की जमानत अर्जी पर अब एक दिसम्बर को सुनवाई होगी। याचिका पर न्यायमूर्ति सुनील;

Update:2017-11-23 21:00 IST

इलाहाबाद: भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बन्द एआरटीओ को आर.एस यादव की जमानत अर्जी पर अब एक दिसम्बर को सुनवाई होगी। याचिका पर जस्टिस सुनील कुमार सुनवाई कर रहे हैं। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है। गुरूवार को प्रदेश सरकार की ओर से जवाब नहीं आने के कारण सुनवाई टाल दी गयी है।

यह भी पढ़ें.....सुप्रीम कोर्ट ‘पद्मावती’ विदेश में रिलीज रोकने पर करेगा सुनवाई

आरएस यादव पर बार्डर जिले में तैनाती के दौरान गिरोह बनाकर कुछ चालकों से वसूली करने का आरोप है। उनके खिलाफ तमाम शिकायतें हैं तथा एक मामले में पैसा नहीं देने पर ट्रक चालक की पीट पीट कर हत्या कर देने का आरोप है।

यह भी पढ़ें.....UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब ई कोर्ट के जरिए होगा न्यायिक कार्य

एक सीओ ने आरएस यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस के बाद मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गयी। आरोप है कि विजिलेंस ने अपनी जांच में लीपापोती कर मात्र दो बजे की चार्जशीट दाखिल की है। याचिका का विरोध कर रहे ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि आरएस यादव जेल से उनको धमकी दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News