हाईकोर्ट- मानवाधिकार आयोग को पुलिस कर्मियों से मुआवजा वसूलने का अधिकार नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि मानवाधिकार आयोग को दोषी पुलिस कर्मियों से मुआवजा वसूलने का कोई सीधा अधिकार नहीं है। कोर्ट ने फैसला दिया है कि अधिकारियों

Update: 2017-12-23 09:45 GMT

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि मानवाधिकार आयोग को दोषी पुलिस कर्मियों से मुआवजा वसूलने का कोई सीधा अधिकार नहीं है। कोर्ट ने फैसला दिया है कि अधिकारियों को भी पुलिस कर्मियों से आयोग के आदेश के अनुपालन में मुआवजा वसूलने का कोई अधिकार नहीं हैं। कोर्ट ने निर्णय में कहा है कि आयोग के निर्देश पर दोषी पुलिस कर्मियों से मुआवजा की वसूली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दण्ड एवं नियमावाली 1991 के नियम 14(1) की कार्यवाही पूरी करने के बाद ही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें.....इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- हर हाल में प्रदेश के गर्ल्स स्कूलों में लगे आरओ

याचीगण के अधिवक्ता विजय गौतम का तर्क था कि मानवाधिकार आयोग को हर्जाना लगाने का अधिकार नहीं है। सिर्फ मानवाधिकार आयोग संस्तुति कर सकता है। कहा गया कि उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दण्ड एवं नियमावली-1991 के नियम-14(1) की कार्यवाही कियेे बिना तथा वगैर सुनवाई का अवसर प्रदान किये पुलिस कर्मियों से हर्जाने की धनराशि नहीं वसूली जा सकती।

यह भी पढ़ें.....कैमरे की निगरानी में होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव

मामले के अनुसार थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर में मु0अ0सं0-187/2001, धारा-420, 406, 467, 471, 120बी आई0पी0सी0 में अभियुक्त डा0 सुधीर चन्द्रा के साथ उचित व्यवहार न करने एवं विवेचना में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में आरोपी डा0 सुधीर चन्द्रा ने मानवाधिकार आयोग को उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह सिसोदिया व उपनिरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद के विरूद्ध शिकायत की थी। मानवाधिकार आयोग द्वारा दिनांक 01.02.2017 को आदेश पारित करते हुए यह निर्देशित किया गया था कि प्रश्नगत प्रकरण में मानवाधिकारों का उल्लंघन होना पाया गया। परिणामस्वरूप एक लाख पचास हजार रूपये की धनराशि बतौर मुआवजा आरोपी डा0 सुधीर चन्द्रा को देने के आदेश पारित किये गये।

यह भी पढ़ें.....इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोल इंडिया लिमिटेड को नोटिस जारी की

तत्पश्चात दिनांक 07.08.2017 को विशेष सचिव गृह उ0प्र0 शासन द्वारा यह आदेश पारित किया गया कि राज्यपाल महोदय, ने पीड़ित डा0 सुधीर चन्द्रा गौतमबुद्धनगर को एक लाख पचास हजार रूपये की धनराशि अन्तरिम सहयता के रूप में भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। शासन द्वारा यह निर्देशित किया गया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करके दोषी पुलिस कर्मियों पर वसूली का दण्ड अधिरोपित कर नियमानुसार वसूली की जाय।

यह भी पढ़ें.....72 हजार अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

यह कि मानवाधिकार आयोग के आदेश दिनांक 01.02.2017 एवं विशेष सचिव गृह उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक 07.08.2017 के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 15.08.2017 को आदेश पारित करते हुए 75-75 हजार रूपया उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह सिसोदिया व नरेन्द्र प्रसाद से वसूलने के आदेश पारित किये गये

न्यायालय ने उमाशंकर शाही बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य तथा राजेश कुमार सिंह बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में दी गयी विधि की व्यवस्था को मानते हुए पुलिस कर्मियों के विरूद्ध हर्जाने की धनराशि वसूलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। न्यायालय ने विपक्षी पार्टियों को यह छूट दी है कि कानून के तहत एवं सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए नये सिरे से आदेश पारित किये जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News