‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज रोकने पर सुनवाई आज, EC जल्द लेगा निर्णय
एक्टर विवेक ओबराय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। आपको बता दें, भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दाखिल की है।
नई दिल्ली : एक्टर विवेक ओबराय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। आपको बता दें, भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दाखिल की है।
न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की बेंच सुनवाई कर रही है।
ये भी देखें : आयकर विभाग: 2017-18 में 1.07 करोड़ नये करदाता जुड़े जबकि ड्रोप्ड फाइलरों की संख्या घटी
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ये कहते हुए सुनवाई टाल दी थी कि चुनाव आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है।
इस साथ कोर्ट ने पांच अप्रैल को याचिका प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
ये भी देखें : रामगोपाल का दावा – क्षेत्रीय दलों से बनेगा अगला PM, शिवपाल बीजेपी एजेंट
याची अधिवक्ता सुनील यादव का कहना है कि 10 मार्च को चुनाव की अधिसूचना लागू कर दी गई है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है।
आरोप है कि चुनाव के दौरान यह फिल्म पीएम का महिमामंडन करेगी जो चुनाव आचार संहिता का उलंघन है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चुनाव आयोग भी जल्द इस मामले में निर्णय ले सकता है।