UP: अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, CM योगी और उनके गुरु पर की थी अभद्र टिप्पणी

Anurag Bhadouria News: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को भदौरिया की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी।

Written By :  aman
Update: 2022-11-19 08:39 GMT

Anurag Bhadouria (Social Media)

Anurag Bhadouria News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार (19 नवंबर) को अनुराग भदौरिया की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। बता दें कि, सपा नेता भदौरिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगा है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भदौरिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस दबिश डाल रही है, दूसरी तरफ से उन्हें उच्च न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिली। 

यूपी पुलिस एक्शन में, लगातार दे रही दबिश  

योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भी एक्शन में है। यूपी पुलिस सपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर लगातार दबिश दे रही है। वहीं हजरतगंज थाना पुलिस ने बताया, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए तीन-चार टीमें बनाई गई है, जो लगातार दबिश दे रही है।

CM योगी और उनके गुरु पर की थी टिप्पणी 

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कई बार वो भाषाओं की मर्यादा लांघते भी रहे हैं। अक्सर टीवी डिबेट पर उन्हें 'हॉट टॉक' करते देखा जाता है। मगर, इस बार तो सपा प्रवक्ता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु अवैद्यनाथ के खिलाफ ही अमर्यादित टिप्पणी कर दी। अनुराग भदौरिया के अमर्यादित बोल से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। इस मामले में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में बीजेपी ने तहरीर दी। सपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने तहरीर दी। बाजपेई ने तहरीर में लिखा है कि सपा नेता ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया। इससे लोगों में गुस्सा है। 

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने तहरीर में कहा है कि, गोरक्षपीठ से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। ये हिन्दू आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ पर अनुचित टिप्पणी कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई कई कार्यकर्ताओं के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News