Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज स्थित GPO में हुआ दांत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 से अधिक लोगों को मिला मुफ्त उपचार
Lucknow News: बेस्ट डेंटल केयर की ओर से GPO में आयोजित इस दांत स्वास्थ्य शिविर में दांतों की समस्या लेकर पहुंचे मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के साथ साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।;
Dental health camp organized at GPO Hazratganj In Lucknow ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: तेजी से बढ़ रही दांतों की समस्याओं को लेकर राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित जीपीओ परिसर में दांत स्वास्थ्य शिविर का एक विशेष आयोजन किया गया। बेस्ट डेंटल केयर की ओर से GPO में आयोजित इस दांत स्वास्थ्य शिविर में दांतों की समस्या लेकर पहुंचे मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के साथ साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस शिविर में GPO आने जाने वाले लोगों ने अपने दांतों की समस्या की जांच कराई।
200 से अधिक लोगों ने कराया दांतों का उपचार
जीपीओ परिसर में दांत स्वास्थ्य शिविर में GPO पहुंचने वाले महिला, पुरुष और बच्चों समेत 200 से अधिक लोगों ने अपने दांतों की समस्या का मुफ्त उपचार कराया। इस दौरान कैम्प में मौजूद डॉक्टर शोएब के साथ साथ डॉक्टर सरिता और डॉक्टर आरती ने दांत रोगियों का बड़ी ही बारीकी से प्रशिक्षण करते हुए उपचार किया और जरूरी सलाह दी। इस दौरान जीपीओ में कार्यरत कर्मचारियों के दांतों का भी मुफ्त जांच व उपचार किया गया। रोगियों का इलाजे करने वाले डॉक्टर शोएब ने बताया कि जागरूकता और डाँटकन की गंभीर बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया है।
जंक फूड व फास्ट फूड की वजह से लोगों में बढ़ रही दांतों की समस्याएं
डॉक्टर शोएब ने जानकारी देते हुए बताया कि जंक फूड व फास्ट फूड की वजह से लोगों में दांतों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसके साथ ही अल्कोहल और तंबाकू का अधिक सेवन से माउथ कैंसर का खतरा बढ़ा बढ़ता है, इसकी रोकथाम और इसका सेवन न करने के लिए मौके पर आए रोगियों को सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि दांतों की गंभीर बीमारी से बचने के लिए 6 महीने में रूटीन चेकअप किसी भी रोगी के लिए बेहद जरूरी होता है, जिससे दांतों में पनपने वाली छोटी समस्या को समय रहते उसे बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लखनऊ के अलग अलग इलाकों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।