Lucknow News: लखनऊ कैंट में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह का हुआ आयोजन
Lucknow News: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग सेवा में अधिकारियों को लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट अमृतांशी पांडे को सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग नर्सिंग कैडेट के साथ-साथ अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने के लिए रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।;
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)
Lucknow News: रजधानी लखनऊ में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के बीएससी नर्सिंग छात्रों के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह 08 फरवरी 2025 को लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ऑफिसर ट्रेनिंग कॉलेज ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित किया गया।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
नर्सिंग कैडेट के रूप में चार साल के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन और सैन्य नर्सिंग सेवा में अधिकारियों के रूप में पेशेवर प्रवेश का कमीशनिंग समारोह एक प्रतीक है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सिंग कैडेटों द्वारा गर्व, सम्मान और उपलब्धि की भावना से भरा मार्चिंग प्रदर्शन था।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
40 नर्सिंग कैडेटों को सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान किया गया
इस अवसर पर मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कमीशनिंग परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी थे। इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा साथ में मध्य कमान अस्पताल, लखनऊ के कमांडेंट मेजर जनरल जे देबनाथ द्वारा 40 नर्सिंग कैडेटों को सैन्य नर्सिंग सेवा में कमीशन प्रदान किया गया।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
समारोह के दौरान मुख्यालय मध्य कमान की ब्रिगेडियर एमएनएस ब्रिगेडियर एलसम्मा जॉर्ज ने नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने त्रि-सेवा मरीजों की देखभाल में करुणा, देखभाल और प्रतिबद्धता के मूल्यों को बनाए रखने और हवा, जमीन या समुद्र द्वारा जहां भी आदेश दिया जाए वहां जाने की प्रतिज्ञा की। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल कर्नल वी सुगिरथा ने बैच की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
नर्सिंग सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को किया गया
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग सेवा में अधिकारियों को लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट अमृतांशी पांडे को सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग नर्सिंग कैडेट के साथ-साथ अकादमिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने के लिए रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक क्रमशः लेफ्टिनेंट अमला टीएस और लेफ्टिनेंट सूर्या बेनी को प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट रिया गौतम को सर्वश्रेष्ठ बेडसाइड नर्स के लिए रोलिंग ट्रॉफी मिली।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा ने नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों को संबोधित किया और उनसे नर्सिंग पेशे के लोकाचार को अपनाने का आग्रह किया ताकि सैन्य नर्सिंग सेवा की विरासत को गर्व से आगे बढ़ाया जा सके।