Lucknow News: लखनऊ की सड़क पर 'मौत का गड्ढा' खोदकर भूला जल निगम, गहराई में बाइक से गिरे दो युवकों को रस्सी से निकाला गया बाहर

Lucknow News: गोलागंज चारबत्ती चौराहे की ओर से बाइक सवार दो युवक अमीनाबाद की ओर जा रहे थे। गड्ढे की वजह से सड़क जाम हुआ और इसी बीच अचानक बाइक सवार दोनों युवक गड्ढे में गिर गए।;

Update:2025-02-08 18:37 IST

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शहर के विकास कार्यों को धार देते हुए जल निगम की ओर से अलग अलग इलाकों में पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोदा जा रहा है। इस विकास कार्य के बीच कई इलाकों में गड्ढों को खोदकर जल निगम के कर्मचारी उसे भरना ही भूल जाते हैं, जिसके चलते आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ जाती है। जल निगम की ओर से की जा रही लापरवाही से जुड़ा ऐसा ही एक नजारा शनिवार दोपहर लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां गोलागंज चार बत्ती चौराहा पर जल निगम की ओर से खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार गाड़ी समेत गिर गए।

रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाले गए गड्ढे में गिरे युवक

बताया जाता है कि गोलागंज चारबत्ती चौराहे की ओर से बाइक सवार दो युवक अमीनाबाद की ओर जा रहे थे। गड्ढे की वजह से सड़क जाम हुआ और इसी बीच अचानक बाइक सवार दोनों युवक गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में युवकों के गिरते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। गड्ढा काफी गहरा था, जिससे दोनों युवकों ने चीखना शुरू कर दिया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से दोनों युवकों और उनकी बाइक को बाहर निकाला। मौके पर युवकों को मामूली चोट आई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

जल निगम की लापरवाही से पहले भी हो चुका है हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गड्ढा लगभग 8 से 10 फिट गहरा है। काफी लंबे समय से खुदा पड़ा हुआ है। जिसके चलते इस पूरी रोड पर जाम लगा रहता है। जल निगम द्वारा खोदे गए इस गड्ढे में ठीक 1 सप्ताह पहले भी बाइक सस्वर युवक गिर गया था, जिसे राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे गड्ढा होने के कारण यहां कभी भी हादसा हो सकता है। यह जानलेवा साबित हो रहा है।

Tags:    

Similar News