71 साल के बुजुर्ग ने की 11 साल की मासूम से रेप की कोशिश, पहुंचा जेल

Update: 2016-03-31 16:42 GMT

लखनऊ: राजधानी में 71 साल के एक बुजुर्ग पर 11 साल की बच्ची से रेप की कोशिश का आरोप लगा है। लड़की के चिल्लाने पर लोग जुट गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दुकान से सामान लेने गई थी बच्ची

-मामला गाजीपुर थाने के बी-ब्लॉक बस्तौली का है।

-वीरवार शाम विक्टिम लड़की पड़ोस में रहने वाले 71 वर्षीय अकील अहमद की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी।

-लड़की के मुताबिक वह चिप्स का पैकेट तोड़ रही थी तभी अकील ने उसे पीछे से दबोच लिया।

-अश्लील हरकत करते हुए उसका मुंह दबा दिया और कपड़े उतरने लगा।

यह भी पढ़ें...दबंग यादव परिवार के लड़कों ने किया गैंगरेप, विक्टिम ने कहा-CM करें न्याय

-वह किसी तरह दरिंदे के चंगुल से छूटकर भागी और शोर मचाया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीएम आवास के पास और अलीगंज में भी हो चुकी हैं मासूम की हत्या

-मासूमों से साथ हो रहे यौन अपराध का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी अलीगंज में घर से चोकलेट लेने निकली 10 वर्षीय मासूम की हत्या और घर से कालेज के लिए निकली 11वी की छात्रा की हत्या सीएम आवास के पास हो चुकी है।

Tags:    

Similar News