अलीगढ़: जेएनयू हंगामे के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अलीगढ़ की मेयर शकुंतला भारती ने आरोप लगाया है कि एएमयू कैंटीन में बीफ परोसा जा रहा है। कैंटीन की बोर्ड पर साफ लिखा है। मेयर का कहना है कि रविवार तक यदि बीफ की बिक्री बंद नहीं हुई तो वह एफआईआर कराएंगी।
क्या कहा मेयर ने?
-मेयर शकुंतला भारती ने कहा- हिंदू गायों का बहुत सम्मान करते हैं। मां का दर्जा देते हैं।
-लेकिन समुदाय विशेष के कुछ लोग इनकी हत्या करते हैं। यह शर्मनाक है।
-इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
-मैं इस मुद्दे को दिल्ली तक ले जाऊंगी, लेकिन बीफ की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।
एएमयू ने किया इनकार
-एएमयू के पीआरओ राहत अबरार ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया है।
-उन्होंने कहा-अलीगढ़ में बीफ नहीं कटता है और जब कटता नहीं है तो बिकेगा कैसे?
-बीफ का मतलब भैंसे के गोश्त से है। सामान्य रूप में बीफ कबाब और बीफ बिरयानी ही लिखा जाता है। कैंटीन में भी ऐसा ही है।
क्या है बीफ?
-बीफ सामान्य तौर पर बड़े चौपाया जानवरों के मांस को कहा जाता है। इसमें भैंस और गोवंश के पशु शामिल हैं।
-कई बार हिंदुवादी संगठन बीफ से अर्थ गाय के मांस से ही लगाते हैं।
-बीफ खाने के आरोप में ही भीड़ ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।