राजधानी में अलविदा की नमाज के लिए सजदे में झुके सिर, सुरक्षा व्यवस्था कड़क
प्रदेश भर में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए थे। लखनऊ की ऐतिहासिक आसिफी
लखनऊ - प्रदेश भर में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए थे। लखनऊ की ऐतिहासिक आसिफी मस्जिद में शिया मुस्लमानों तो टीले वाली मस्जिद में सुन्नी मुस्लमानो ने नमाज़ अदा की। इस के मोहल्लों की मस्जिदों में भी अलविदा जुमे की नमाज़ अदा की गई।
लखनऊ के अलावा वाराणसी, गोरखपुर, इलाहबाद, आज़मगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, बरेली , सहारनपुर और अलीगढ समेत प्रदेश भर में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ सम्पन्न हो गई है।
रमज़ान के आखिरी जुमे यानि अलविदा जुमे की नमाज़ प्रदेश भर में शान्ति पूर्ण ढंग से अदा की गई। लखनऊ की ऐतिहासिक आसिफी मस्जिद में इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने नमाज़ पढ़ाई। नमाज़ से नमाज़ियों को सम्बोधित (खुत्बा) करते हुवे मौलाना ने रमज़ान की अहमियत बताते हुवे कहा कि सिर्फ भूखे या प्यासे रहने का मतलब रमज़ान नहीं होता है बल्कि हर बुराइयों से दूर हो जाने में जब इंसान कामयाब हो जाता है तब अल्लाह की निगाह में असल रोज़ेदार होता है।
आसिफी मस्जिद के बाद टीले वाली मस्जिद मे हज़ारों की संख्या में जुटे नमाज़ियों ने नमाज़ अदा की इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे।
नमाज के दौरान जाम हुई सडकें
अलविदा की नमाज के बाद लखनऊ में चारों तरफ जाम की स्थिति हो गई।ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था संभालने के बजाए मोबाइल में बिजी दिखी वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
शहर की मस्जिदों में विश्व यौम-ए-कुद्दस दिवस मनाया गया। इस दौरान काबा ए अव्वल बैतुल मुकद्दस की रिहाई व फिलीस्तीन की आजादी की मांग की गई। साथ ही अमेरिका, सऊदी अरब व इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा और जुलूस निकाला गया।
आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ फोटोज ...