Jaunpur News: अब जौनपुर में चायनीज मंझा बिक्रेताओ की खैर नहीं चलेगा अभियान, पकड़े जाने पर जाएंगे जेल डीएम का शख्त निर्देश
Jaunpur News: चायनीज मंझा के बिक्रेता स्वयं मंझा बेचना बन्द कर दे क्योंकि यह जन मानस के लिए जान लेवा साबित हो रहा है। पुलिस और जिम्मेदार विभागो को निर्देश दिया कि चायनीज मंझा बिक्रेताओ के खिलाफ अभियान चला कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे।;
Jaunpur News: जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने शख्त अल्फाज में कहा कि जनपद में चायनीज मंझा के बिक्रेता स्वयं मंझा बेचना बन्द कर दे क्योंकि यह जन मानस के लिए जान लेवा साबित हो रहा है। पुलिस और जिम्मेदार विभागो को निर्देश दिया कि चायनीज मंझा बिक्रेताओ के खिलाफ अभियान चला कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अधिकारीगण आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे सड़क, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से भी सहयोग करने की अपील की है।
जनपद में संचालित ई-रिक्शा को सड़क पर जाम का कारण मानते हुए इ रिक्शा से संबंधित रूट डाइवर्जन, रूट प्लान व्यवस्था आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि व्यापारियों को जागरूक किया जाए कि बिक्री के दौरान वे सड़कों पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामानों की बिक्री न किया जाए इसके साथ ही इसका प्रयोग भी ना करने की सलाह सभी को दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने मीडिया को आगाह करते हुए कहा कि तथ्यों की सत्यता की जांच बाद सोशल मीडिया तथा अखबारो में खबरों को प्रसारित करें, उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। पुलिस प्रशासन जनपद में अमन चैन कायम रखने के लिए कटिबद्ध है, शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। शान्ति समिति के बैठक की अध्यक्षता डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने किया। बैठक पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह, सीओ सीटी आयुष श्रीवास्तव, शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।