Etah News: जलेसर में विवाहिता ने की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या

Etah News: देर रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सीओ जलेसर नितेश गर्ग और प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव मौके पर पहुंचे।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-12 17:55 IST
woman suicide under suspicious circumstances in Jaleswar Police Station In etah up ki khabar

जलेसर में विवाहिता ने की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या (newstrack)

  • whatsapp icon

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव सरसैला में देर रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सीओ जलेसर नितेश गर्ग और प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव मौके पर पहुंचे।

मामले की जांच के लिए फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाया गया। मृतका की पहचान 24 वर्षीय हेमलता के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले गांव सरसैला निवासी विष्णु से हुई थी। हेमलता का ढाई साल का बेटा निशांत है और वर्तमान में वह 7-8 महीने की गर्भवती थी। पुलिस को मृतका के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

गौरतलब है कि मृतका की बहन की शादी भी इसी परिवार के दूसरे सदस्य आकाश से हुई थी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News