अमनमणि को हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत, पत्नी सारा की हत्या के आरोप में डासना जेल में हैं बंद

Update:2017-03-09 14:51 IST

इलाहाबाद: पत्नी सारा सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार (9 मार्च) को सशर्त जमानत दे दी। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में अमनमणि महाराजगंज के नौतनवां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पर पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है। इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है। अमनमणि इस वक्त गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं। हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सिन्हा की एकलपीठ ने अमनमणि की जमानत मंजूर की है। कोर्ट ने उसकी सशर्त जमानत मंजूर कर ली।

Similar News