अमनमणि ने शिकायतकर्ता को दी जान से मारने की धमकी, कोर्ट ने किया तलब

Update: 2016-05-26 11:48 GMT

इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री के बेटे अमनमणि के खिलाफ क्रिमिनल कंटेम्प्ट यानी आपराधिक अवमानना का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। गुरुवार को अमनमणि त्रिपाठी और उनके गुर्गों ने कोर्टरूम में एक शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौज करने के बाद उसको जान से मारने की धमकी दी थी। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद कोर्ट ने परिसर में हुई इस वारदात से नाराजगी जताई।

रजिस्ट्रार जनरल से इस मामले में जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं और महराजगंज के एसपी को अमनमणि के आपराधिक रिकार्ड के साथ और उन पर हुई कार्यवाही को लेकर 6 जुलाई को इलाहबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने इलाहाबाद के एसएसपी को दिया ये आदेश

-शिकायतकर्ता को उसके घर तक पहुंचाया जाए।

-अदालत ने महराजगंज के एसपी से पीड़ित को दो दिन पहले मिली धमकी और उस पर हुए हमले में भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

-अदालत ने धमकी देने और बदसलूकी करने के बाद मौके से फरार हुए अमनमणि के रवैये पर तल्ख़ टिप्पणी की है।

-यूपी के पूर्व मंत्री और मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में दोषी जेल में बंद अमरमणि त्रिपाठी ने गलत तरीके से एक आयल मिल की ज़मीन अपने नाम से एलाट कराई थी।

-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जनवरी 2014 में एलाटमेंट को गलत मानते हुए उसे रद्द कर दिया था।

-अमरमणि त्रिपाठी व तत्कालीन रेंट कंट्रोल अफसर पर पचास पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

-इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर पांच में जस्टिस सुनीता अग्रवाल की बेंच में आज इसी मामले की सुनवाई हुई।

-अमनमणि इसी मामले में अपने पिता की पैरवी के लिए कोर्ट में मौजूद थे।

-दोपहर को अदालत की कार्यवाही ख़त्म होने के बाद अमनमणि व उसके दो साथियों ने शिकायतकर्ता अब्दुल रहमान के साथ बदसलूकी करते हुए कोर्ट रूम गेट पर ही उसे जान से मारने की धमकी दी।

-अदालत ने इस मामले में पीड़ित व कई गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद सख्त रुख अपनाया।

-अमनमणि अपनी पत्नी की हत्या के भी आरोपी हैं। पत्नी की संदिग्ध हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

कोर्ट ने किया तलब

-अदालत ने अमनमणि के खिलाफ क्रिमिनल कंटेम्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

-कोर्ट ने एसपी महाराजगंज को अमनमणि के क्रिमिनल रिकॉर्ड के साथ 6 जुलाई को तलब किया है।

-कोर्ट ने इलाहाबाद के एसएसपी को धमकी पाने वाले पीड़ित युवक को ​पुलिस सिक्योरिटी में महाराजगंज तक भिजवाने के आदेश दिए।

Similar News