Ambedkar Nagar News: एआरटीओ से बचने के लिए दुकान में जा घुसा ट्राला

चंकिंग के दौरान ट्राला लेकर भाग रहा चालक बेकाबू हो गया, हादसे में घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया

Written By :  Manish Mishra
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-06-12 12:44 IST

Ambedkar Nagar News: जलालपुर थाना क्षेत्र में पट्टी चैराहे पर शनिवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गये है। चेकिंग से बचने के लिए तेज गति से भाग रहा ट्राला बेकाबू होकर पट्टी चैराहे पर दुकानों में घुस गया। घटना से गुस्साई भीड़ ने एआरटीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच एआरटीओ व उनके कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

गुस्साई भीड़ को काबू में करती पुलिस pic(social media)

बता दें कि अम्बेडकर नगर में शनिवार को एआरटीओ बीडी मिश्रा अपने दलबल के साथ जलालपुर मार्ग पर खड़े थे। और वह ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से एक ट्राला निकला, जिसे रोकने के लिए एआरटीओ की टीम आगे बढ़ी तो ट्राला रुकने की बजाये टीम से बचने के लिए भागने लगा। तेज गति से भाग रहा ट्राला बेकाबू होकर पट्टी चैराहे पर उस समय दुकानों में जा घुसा जब एआरटीओ की गाड़ी ट्राले से आगे निकल गयी। ट्राले के घुसने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें कई लोग दब गये। हादसे में कुछ लोगों के मरने की भी खबर है हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। घटना के बाद ट्राला चालक भाग खड़ा हुआ। वहीं घटना से गुस्साई भीड़ ने एआरटीओ की टीम पर हमला बोल दिया। जब सभी कर्मचारी भाग निकले तो आक्रोशित भीड़ ने एआरटीओ वाहन को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर आनन फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। ट्राले के नीचे दबे एक युवक को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News