Azamgarh News: बाइक सवार मामा भांजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल, मामा की मौत

Azamgarh News: बाइक जैसे ही सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के निकट ओवर ब्रिज पर चढ़ी। इसी बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-13 18:47 IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत (फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में मामा भांजा बाइक से सवार होकर जा रहे थे कि सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के निकट ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामा का इलाज के दौरान मौत

घायल मामा भांजे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामा का इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि भांजे का इलाज चल रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक गोलू प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। फूलपुर कोतवाली के रहने वाले गोलू 29 वर्ष और गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा निवासी श्रेयांश पांडे उर्फ पवन 23 वर्ष बरदह थाना क्षेत्र के जिंदूपुर गांव में अपनी मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर

बाइक जैसे ही सिधारी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के निकट ओवर ब्रिज पर चढ़ी। इसी बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगते ही मामा गोल ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां मामा गोलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि भांजे का इलाज चल रहा है। भांजे की भी हालत गंभीर बनी हुई है। वही मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Tags:    

Similar News