Ambedkar Nagar News: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में सोमवार को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।;

Report :  Manish Mishra
Published By :  Satyabha
Update:2021-07-05 22:40 IST

घर के अंदर जल रहा सामान (फोटो न्यूजट्रैक)

Ambedkar Nagar News: अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय स्थित कॉलोनी के एक मकान में सोमवार को गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने के पीछे परिवार के ही किसी सदस्य की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 


जानकारी के मुताबिक, जनपद स्थित साबुन विभाग गली के बगल में गायत्री पुरम कॉलोनी है। यहां दूरसंचार विभाग में कार्यरत रहे स्व. दयाराम पाल का मकान है। इस मकान में दयाराम के दो पुत्र जगदीश और सतीश पाल रहते हैं। जगदीश कभी कभार ही घर पर आता जाता था, जबकि सतीश अपने परिवार के साथ यहीं पर रहता है। परिजनों के मुताबिक, सतीश की पत्नी कई दिनों से अपने मायके गई हुई है। सोमवार को दोपहर बाद जब घर के अंदर गैस सिलेंडर फटा तब आसपास के लोगों को आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोग किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।


आग बुझाते अग्निशमन कर्मी (फोटो न्यूजट्रैक)


घटना के समय घर का मुख्य दारवाजा खुला था और घर के अंदर कोई नहीं था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सतीश आया था और वह घटना के कुछ देर पहले ही कहीं चला गया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सतीश घर को खुला छोड़कर क्यों गया? फिलहाल सूचना पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग से घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने लाखों के नुकसान का आंकलन किया है। वहीं, सिलेंडर फटने से घर की छत को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News