Akhilesh Yadav Latest Speech: अखिलेश यादव का दावा, पीडीए सब पर भारी- भाजपा को मिलेगी हार करारी, कटेहरी सीट के लिए किया प्रचार

Akhilesh Yadav Latest Speech: कटेहरी में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र एक जनसभा को सम्बोधित किया। अपने भाषण में अखिलेश यादव ने जहां योगी सरकार पर सवाल खड़े किये, वहीं चुनाव, मतदान, अधिकारियों और छात्रों के साथ-साथ झांसी मेडिकल कालेज अग्नि काण्ड पर भी जमकर बोला।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-17 18:00 IST

अखिलेश यादव  Photo- Social Media

Akhilesh Yadav Latest Speech: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटेहरी में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र एक जनसभा को सम्बोधित किया। अपने भाषण में अखिलेश यादव ने जहां योगी सरकार पर सवाल खड़े किये, वहीं चुनाव, मतदान, अधिकारियों और छात्रों के साथ-साथ झांसी मेडिकल कालेज अग्नि काण्ड पर भी जमकर बोला।

अखिलेश यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर सवाल उठाते हुए कहा, " वह जिलाधिकारी कम लग रहे हैं और भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्यादा लग रहे हैं। लग तो यह रहा है उनकी इच्छा यह है कि वह भी चुनाव लड़ लें।"

इसके बाद तंज़ कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि क्यों काट रहे हो बीजेपी का चक्कर! आइए आप, हम आपको समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर टिकट देंगे; क्योंकि बीजेपी में टिकट मिलना मुश्किल है।



अखिलेश यादव ने कटेहरी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक वोट का अधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का दिया हुआ है, जिसकी वजह से हमारा लोकतंत्र मजबूत दिखाई दे रहा है। वोट के अधिकार के महत्त्व को बताते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा, " अगर आप हमारे अधिकार को छीनने की कोशिश करोगे तो इसे बचाने के लिए हमें कुछ भी करना पड़े करेंगे।" सपा अध्यक्ष ने इसी बहाने बीजेपी सरकार को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी भी दे दी। सपा अध्यक्ष ने प्रयागराज में छात्रों द्वारा किये गये आन्दोलन पर कहा कि मैं उन नौजवानों को बधाई देता हूं जिन्होंने सरकार को झुकाने का काम किया।

बता दें कि प्रयागराज में छात्रों का एक बड़ा समूह यूपीपीसीएस और आरओ -एआरओ में परीक्षा को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद सरकार ने उन छात्रों की मांग पर ग़ौर करते हुए फैसला दिया था।

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अब जनता को पीछे करके अधिकारियों के जरिये चुनाव लड़ना चाहते हैं, पर जनता भी मुकाबले के लिए तैयार है इस बार। अखिलेश ने बीजेपी सरकार की भाषा पर भी तंज़ कसा।

झांसी में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में हुए अग्नि काण्ड पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस घटना पर कहा कि झांसी में सरकार की नाकामी की वजह से गरीब परिवारों के 10 बच्चों की जान चली गई, कई लोग झुलस गए। उन्होंने इस घटनाक्रम के लिए साफ-साफ शब्दों में योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।



अखिलेश यादव ने कटेहरी की जनता को वोट को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग जनता की सेवा के लिए, संविधान की सुरक्षा के लिए और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करना।



उत्तर प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने कहा- "अभी तक सरकार अपना डीजीपी नहीं अप्वॉइंट कर पाई है, क्योंकि दिल्ली का इंजन किसी और को चाहता है और यूपी का इंजन किसी और को चाहता है, इसीलिए कार्यवाहक आपके पास है।" बता दें कि अखिलेश यादव योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार की आपसी तालमेल पर सवाल उठाते रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने यूपी सरकार के दोनों उप मुख्यमन्त्रियों को लेकर योगी सरकार पर तंज़ कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और इण्डिया गठबन्धन को अच्छी-खासी कामयाबी हासिल हुई थी। इस लोकसभा चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के खाते में रिकॉर्ड 37 सांसद जीतकर आये; वहीं उसके गठबन्धन की साथी कांग्रेस को भी लगभग आधा दर्जन सीटों का फ़ायदा हुआ है। इस चुनाव में बीजेपी को महज 33 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। बीजेपी की इन सीटों पर तंज़ कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन को आपने ऐतिहासिक परिणाम देकर न केवल जीत दिलवाई है बल्कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में दो नंबर की पार्टी बनाने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। वहीं, अम्बेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा में भी उपचुनाव होना है। यहां अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।

Tags:    

Similar News