UP: अमेठी में कांग्रेस ऑफिस के बाहर तोड़-फोड़, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पार्टी नेता बोले-हार के डर से बौखलाई बीजेपी

UP News: कांग्रेस ने इस तोड़फोड़ के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में जांच शुरू की है।

Written By :  Ashish Kumar Pandey
Update: 2024-05-06 03:35 GMT

अमेठी में कांग्रेस ऑफिस के बाहर तोड़-फोड़  (photo: social media )

UP News: यूपी के अमेठी में जहां आज प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं करने वाली हैं तो वहीं यहां कांग्रेस कार्यालय के बाहर कुछ उपद्रवियों ने जमकर तोड़-फोड़ की है। तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस गुंडागर्दी का विरोध करते हुए सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अमेठी में गौरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय का है। यहां पर कार्यालय के बाहर कई गाड़ियां खड़ी थीं। अचानक कुछ दबंग लोग नशे की हालत में मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने लगे। जब कार्यालय के अंदर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहर तोड़-फोड़ की आवाज सुनी तो बाहर पहुंचे। तब तक करीब 6-7 गाड़ियों को बदमाश तोड़ चुके थे।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दबंगों को दौड़ा दिया और सभी बदमाश मौके से तुरंत ही फरार हो गए। इस घटना के बाद से कांग्रेसियों में काफी रोष है। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर इस तरह की तोड़फोड़ का जमकर विरोध किया। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

कांग्रेस ने किया ट्वीट

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया है। कंग्रेस ने लिखा है, हार के डर से बीजेपी बौखला गई है। पोस्ट में आगे लिखा है कि जिस वक्त तोड़-फोड़ हुई उस वक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कांग्रेस ऑफिस में ही मौजूद थे। उसी समय गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। कांग्रेस ने अपने पोस्ट में पुलिस-प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए हैं। नीचे इसमें यह भी लिखा है कि कांग्रेस पार्टी और ‘राहुल गांधी के ‘बब्बर शेर’ किसी से डरते नहीं।’

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

गौरीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत तिवारी ने बताया कि कल रात कांग्रेस कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ की गई है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच के साथ साक्ष्य जुटा रही है। बदमाशों की शिनाख्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News