Amethi: व्यवसायी का सड़क के किनारे मिला रक्त रंजित शव, इलाके में मचा हड़कंप
Amethi: गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी वार्ड नंबर 23 चौक थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का शव पड़ा मिला।;
Amethi News: जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यवसायी का रक्त रंजित शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। शव के पास खून से सने दो चाकू भी बरामद हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी वार्ड नंबर 23 चौक थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का शव पड़ा मिला। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह जब ग्रामीण निकले तो शव देख कर दंग रह गए।देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है। शव के पास खून से सने दो चाकू भी मिले है।आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे चाकुओं से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक हरिओम गल्ला का व्यवसाय करता था।शुक्रवार को सुबह दस बजे अपने कार्य व्यवसाय के लिए घर से निकला था।शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। परिजन कल से इधर उधर ढूंढ रहे थे।सुबह वारदात की सूचना मिलते ही परिवार वालों का बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व फॉरेन्सिक टीम को साक्ष्य संकलन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। पूरे मामले में एस एच ओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव के पास दो चाकू भी मिले है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।