Amethi News: SHO ने दिखाई वर्दी की रौब, थाने में बंद कर दलित युवक को पीटा, एसपी ने एसएचओ को हटाया
Amethi News: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की लड़ाई लड़ रहे दलित युवक के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ चुका है।;
Amethi News: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की लड़ाई लड़ रहे दलित युवक के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ चुका है। थाने में बंद कर युवक की पिटाई करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में एसपी ने कार्रवाई करते हुए रामगंज एसएचओ अजयेन्द्र पटेल को थाने से हटा दिया है। उन्हें अब पुलिस कार्यालय के मॉनिटरिंग सेल में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर साइबर थाने में तैनात कृष्ण मोहन सिंह को रामगंज थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
क्या है पूरा मामला
रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव निवासी राहुल गौतम ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने 19 दिसंबर 2024 को उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल कर रास्ते की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। तहसील प्रशासन द्वारा कब्जेदारों को नोटिस भी जारी किया गया था। आरोप है कि 20 मार्च को एसएचओ अजयेन्द्र पटेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और अवैध निर्माण के लिए विपक्षियों को खुली छूट दे दी। जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
थाने में 12 घंटे तक रखा भूखा-प्यासा
राहुल गौतम का आरोप है कि 21 मार्च की सुबह जब अतिक्रमण जारी था, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस उन्हें जबरन उठा ले गई और थाने में बंद कर दिया। राहुल के अनुसार, एसएचओ ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं बल्कि जूते से पीटा और कई थप्पड़ भी मारे। उन्हें लगातार धमकाया गया कि यदि वह निर्माण कार्य में बाधा बने तो उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें करीब 12 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा गया।
एसपी ने एसएचओ को हटाया
जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच कराई और रातों-रात एसएचओ अजयेन्द्र पटेल को रामगंज थाना से हटा दिया गया। अब उन्हें पुलिस कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है। मामले पर पुलिस अधिकारी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन एसपी ने यह जरूर कहा कि यदि एसएचओ के खिलाफ शिकायत सही पाई गई तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।