Amethi News: ओवर स्पीड हाइड्रा की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Amethi News: शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार हाइड्रा की चपेट में चार बच्चे आ गए।;

Update:2025-02-06 22:50 IST

Three children died and one injured after hydra being hit in Amethi news in hindi (Photo: Social Media)

Amethi News: अमेठी में सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

तीन बच्चों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार हाइड्रा की चपेट में चार बच्चे आ गए। हादसा इतना भीषण था कि तीन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में रुकनपुर गांव निवासी रमेश का 12 वर्षीय पुत्र सर्वेश, राम किशोर का 15 वर्षीय पुत्र कमलेश और सूरज बताए जा रहे हैं। जबकि पास में खड़े अर्पित नामक किशोर को गंभीर चोटें आई हैं।

सड़क हादसे में बच्चों की मौत (फाइल फोटो)

बाइक से अपने घर लौट रहे थे

बताया जा रहा है की तीनों मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जब वे अपने गांव के पास हाईवे पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक परिचित मिल गया। जिससे बातचीत करने के लिए वे सड़क किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान सेमरौता की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइड्रा ने अनियंत्रित होकर तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। पूरे मामले में सी ओ तिलोई डा अजय सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Tags:    

Similar News