Amethi News: प्रापर्टी डीलर पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, तमंचा लहराते हुए बदमाश हुए फरार
Amethi News: जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमद पुर निवासी अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने रविवार को देर रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर घायल कर दिया। बदमाश युवक को मार कर फरार हो गए।
Amethi News: यूपी के अमेठी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन में युवक को इलाज हेतु सीएचसी ले कर गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमद पुर निवासी अनीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने रविवार को देर रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर घायल कर दिया। बदमाश युवक को मार कर फरार हो गए। गोलियों की आवाज से गांव में कोहराम मच गया। घटना युवक के घर की पास ही हुई। परिजनों ने घटना की जानकारी होते ही घायल युवक को लेकर इलाज हेतु सीएचसी जगदीशपुर पहुंच गए। चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। चार गोली युवक को लगी है। चारों गोलियां युवक के दोनो पैरों में लगी हैं।
बर्थ डे पार्टी में बदमाशों ने गोली मारने की दी थी धमकी।
बताया जा रहा है कि विगत 29 सितंबर को बर्थ डे पार्टी में युवक शामिल होने गया था, जहां कुछ लोगों से युवक की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। उस दौरान वे लोग युवक को गोली मार कर हत्या करने की धमकी दिए थे। फिलहाल युवक और उसके परिजनों को आभास नहीं था कि वे लोग गोली मार देंगे। आरोपी बदमाश किस्म के बताए जा रहे है। घायल युवक प्रापर्टी डीलर है।
मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी पुलिस
पूरे मामले में सी ओ मुसाफिर खाना अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 दिसम्बर को रात्रि करीब 09.30 बजे थाना जगदीशपुर अन्तर्गत अनीत सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी महमदपुर के ऊपर उनके ही मित्रों द्वारा फायरिंग करने से अनीत सिंह को गोली लगने की सूचना मिली है। घटना के संबन्ध में तहरीर के मुताबिक थाना जगदीशपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।